ये जो दूरी है ,
ये भी ज़रूरी है !
ज़िंदगी को जंग ,
ज़िंदगी को दौड़ जो कहते थे ,
हर पल भागनेवालों ,🏃🏼♀️
ये आराम भी ज़रूरी है ।🙇🏼♀️
सब कुछ जुटाने में लगे थे ,
सब ख़रीदते गए ,
बंद कमरे में सोचो ,
सचमुच ज़िंदगी में क्या ज़रूरी है । 🌱🎋🌾🌿
हर वक्त किसी का हाथ थामे ,👬
वो छूट जाने का डर सहते थे ,
आज जब उनके ही साथ अकेले हो ,
तब समझ में आया की ,
थोड़ी दूरी भी ज़रूरी है । 🤷🏼♀️
ख़ुद से प्यार ,खुद का ख़याल ,😘
लोग क्या कहेंगे से दूर ,
एक ज़िंदगी खूबसूरत🌹
खुद के साथ भी ज़रूरी है ।
इसके उस पार जो ज़िंदगी है ,🌟
उसकी क़दर थोड़ी करना ,🙏🏻
कीमत चाहे कुछ भी हो ,
ज़िंदगी ख़ुद के साथ भी बिताना ।🙏🏻
⛈⛈वर्षा ⛈⛈
ये भी ज़रूरी है !
ज़िंदगी को जंग ,
ज़िंदगी को दौड़ जो कहते थे ,
हर पल भागनेवालों ,🏃🏼♀️
ये आराम भी ज़रूरी है ।🙇🏼♀️
सब कुछ जुटाने में लगे थे ,
सब ख़रीदते गए ,
बंद कमरे में सोचो ,
सचमुच ज़िंदगी में क्या ज़रूरी है । 🌱🎋🌾🌿
हर वक्त किसी का हाथ थामे ,👬
वो छूट जाने का डर सहते थे ,
आज जब उनके ही साथ अकेले हो ,
तब समझ में आया की ,
थोड़ी दूरी भी ज़रूरी है । 🤷🏼♀️
ख़ुद से प्यार ,खुद का ख़याल ,😘
लोग क्या कहेंगे से दूर ,
एक ज़िंदगी खूबसूरत🌹
खुद के साथ भी ज़रूरी है ।
इसके उस पार जो ज़िंदगी है ,🌟
उसकी क़दर थोड़ी करना ,🙏🏻
कीमत चाहे कुछ भी हो ,
ज़िंदगी ख़ुद के साथ भी बिताना ।🙏🏻
⛈⛈वर्षा ⛈⛈