Wednesday, 19 October 2022

फिर चले जाना

 कब तक चलेगा यूं तेरा आना

आना और आकर फिर चले जाना

जख्मों को मेरे कुरेद 

कर यूं जाना

बस करो यूं बार बार

दिल को सताना


कब तक चलेगा यूं तेरा आना

आना और आकर फिर चले जाना


आंखों में प्यार

लबों पे इन्कार

हाल मेरा पूछकर

बेहाल कर जाना


कब तक चलेगा यूं तेरा आना

आना और आकर फिर चले जाना


आ जाओ बस जाओ

दुनियां में मेरी

वरना अपने हाथों 

जलाकर ही जाना


कब तक चलेगा यूं तेरा आना

आना और आकर फिर चले जाना

No comments:

Post a Comment