तुमसे मीलके
Image credit: Mr.
Right
(My first attempt at poetry/ gazal. This is for the youngsters who are told, not to wait for Mr or Ms. Right, this is my story for you.)
इक तेरा ही बस ख्वाब था
इक तेरा ही खयाल था
जब तुम ही हम से आ मिले
तो हाल-ए-दिल क्या बयाँ करें
इक तेरी ही आरज़ू थी
बस तेरा इंतजार था
जब तुम ही हम से आ मिले
तो हाल-ए-दिल क्या बयाँ करें
दुनिया ने हसकर हमे कहा
दीवानगी का यही सीला
पर तेरे इकरार से
बस करार
हमे मीला
अब बैठ के पहलू में आपके
हम क्या शिकवा गीला करें
जब तुम ही हम से आ मिले
तो हाल-ए-दिल क्या बयाँ करें
I am taking my Alexa Rank to the next level with Blogchatter.
I know once you are one with your love, words cease to exist. They are absolutely needless.
ReplyDeleteThank you
Delete